सब्जी की आड़ में गांजा तस्करी — ओडिशा से सप्लाई करने वाले तीन तस्कर दुर्ग में गिरफ्तार
एक साल से फरार थे आरोपी, भिलाई नगर पुलिस ने पुराने मामले की जांच में किया बड़ा खुलासा
दुर्ग। भिलाई नगर पुलिस ने एक साल पुराने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सब्जी के कारोबार की आड़ में ओडिशा से अवैध गांजा की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने पहले ही इनकी गाड़ी से करीब 1 क्विंटल 70 किलो गांजा जब्त किया था।
भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-7 इलाके में फरवरी 2024 में गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया था। 8 फरवरी 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन (क्रमांक OD14/V4975) में सब्जियों के नीचे गांजा छिपाकर उतई से सेक्टर-7 की ओर लाया जा रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने सेक्टर-7, सड़क क्रमांक 24 के पास घेराबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। अगले दिन, 9 फरवरी 2024 को वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को सब्जियों के नीचे रखी सात बोरियों में भरा 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। तत्काल वाहन को जब्त कर धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
एक साल बाद खुला राज: मामले की समीक्षा के दौरान थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान वाहन मालिक राजीव कुमार नायक (41 वर्ष, राउरकेला, उड़ीसा) से पूछताछ की गई, जिसने अपने साथियों बुलू प्रधान (30 वर्ष, सरायपाली, ओडिशा) और अनुज प्रधान (35 वर्ष, मुनमुंडा, ओडिशा) के साथ मिलकर गांजा तस्करी करने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा से सब्जी गाड़ियों में गांजा छिपाकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी: भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और सप्लाई चैन की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने बताया कि “सब्जी की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”
suntimes 