स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-1 की शुरुआत: भिलाई में 16 टीमों के बीच होगा रोमांचक क्रिकेट मुकाबला

गांधी जयंती और विजयदशमी पर सेक्टर-10 बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में हुआ भव्य उद्घाटन, 4 दिवसीय टूर्नामेंट में कॉरपोरेट प्रोफेशनल्स दिखाएंगे खेल प्रतिभा

स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-1 की शुरुआत: भिलाई में 16 टीमों के बीच होगा रोमांचक क्रिकेट मुकाबला

स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भिलाई की ओर से आयोजित पहले स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-01 का आगाज़ गांधी जयंती और विजयदशमी के मौके पर सेक्टर-10 बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। चार दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भिलाई और आसपास की प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

भिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-01 का शुभारंभ मंगलवार को बड़े धूमधाम से किया गया। खेल भावना और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग, नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य प्रभारी एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, पार्षद अभय सोनी, अधिवक्ता संघ सचिव रविशंकर सिंह सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में हुआ।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि यह आयोजन कॉर्पोरेट कर्मचारियों को तनावमुक्त कर सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देगा। पहले दिन हुए मैचों में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों के बाद 5 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा और विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा।

स्पर्श अस्पताल ने बताया कि यह आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के जुड़ाव का प्रतीक है। इसमें लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर, बालाजी ब्लड बैंक और डेनिस एक्वा पल्स का विशेष सहयोग रहा।