स्पर्श कॉरपोरेट कप सीज़न 01 का शानदार समापन: रोमांचक फाइनल में स्पर्श की टीम ने खिताब जीता

स्पर्श कॉरपोरेट कप सीज़न 01 का शानदार समापन: रोमांचक फाइनल में स्पर्श की टीम ने खिताब जीता

भिलाई। स्पर्श अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयोजित चार दिवसीय स्पर्श कॉरपोरेट कप सीज़न 01 - टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का बीती रात भव्य समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में शहर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसका फाइनल मुकाबला स्पर्श और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के बीच खेला गया।

जोरदार बारिश के बाद महामुकाबला

ग्रैंड फ़ाइनल मैच शाम 07. 30 बजे शुरू हुआ, जो दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह के बीच बेहद रोमांचक रहा। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद स्पर्श की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि एसटीएफ उपविजेता रही।

गरिमामयी उपस्थिति

फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह को यादगार बनाने के लिए नगर निगम भिलाई के स्वच्छता प्रभारी व पार्षद लक्ष्मीपति राजू, नेताप्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद अभय सोनी, डॉ ए पी सावंत, डॉ सुगम सावंत, डॉ दीपक वर्मा व शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रबंधन के अधिकारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधी और वरिष्ठ चिकित्सक विशेष रूप से मौजूद थे। इन गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन की सराहना की।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

  • समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
  • विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और 41000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।
  • उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी और 21000 का चेक देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन व मैन ऑफिस थे सीरीज स्पर्श के सत्यम पटेल रहे , बेस्ट बॉलर एसटीएफ के प्रवीण, बेस्ट फील्डर स्पर्श के डॉ संजय गोयल खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन खेल के लिए पुरस्कृत किया गया।

आयोजन का समापन

पुरस्कार वितरण के बाद, उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों और आयोजकों को संबोधित किया, खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के महत्व पर जोर दिया। अंत में, डॉ. संजय गोयल ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, दर्शकों, अतिथियों और अस्पताल की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया, जिसके बाद इस सफल आयोजन का औपचारिक समापन हुआ। स्पर्श अस्पताल प्रबंधन ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजन सामुदायिक जुड़ाव और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं।