ऑपरेशन "विश्वास" में उतई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.28 किलो मादक पदार्थ बरामद

दुर्ग पुलिस की सख्ती से नशे के नेटवर्क पर कस रहा शिकंजा, आरोपी के पास से बुलेट बाइक, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नगदी भी जब्त

दुर्ग जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास के तहत उतई थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ-साथ कई अन्य सामान भी जब्त किए हैं। यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा।

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उतई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 1 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पतोरा से देवरझाल मार्ग पर एक व्यक्ति अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गांजा की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर उतई पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बनवाली अग्रवाल (50 वर्ष), निवासी हथखोज पारा, उतई बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिट्ठू बैग में 1.280 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोबाइल फोन, ₹1100 नगद, तथा तस्करी में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई।

आरोपी मादक पदार्थ के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जब्त संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत ₹1,24,100 बताई गई है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा, आरक्षक ध्रुव चंद्राकर, दिलीप सिदार, टिकेंद्र साहू तथा एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही। दुर्ग पुलिस ने दोहराया कि जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।