कर्तव्य पथ राष्ट्रपति मुर्मु ने फहराया तिरंगा, मैक्रों और PM मोदी भी रहे मौजूद
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पहुंचें, जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी आगवानी की. इसके बाद पीएम मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. फिलहाल, राष्ट्रपति मुर्मु का काफिला कर्तव्य पथ की ओर बढ़ रहा है.

आज भारत में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगी. इस कार्यक्रम में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस मौके पर मुख्य अतिथि होंगे. इस बार 13 हजार विशेष अतिथि भी बुलाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वॉर मेमोरियल पहुंचने के साथ ही सुबह साढ़े दस बजे परेड शुरू होगी, जो करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी. प्रधानमंत्री वहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद पीएम और अन्य गणमान्य व्यक्ति परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर बने सलामी मंच पर पहुंचेंगे.
गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि होंगे. इमैनुएल परेड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. आज समूचे भारतवर्ष में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 75वें गणतंत्र दिवस के जश्न का नेतृत्व करेंगी. आज के परेड के दौरान महिला सशक्तीकरण को लेकर कुल 26 झांकियां निकाली जाएंगी.
सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भूमिका से लेकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान की झलक मिलेगी. सशस्त्र बलों की परेड में मिसाइल, ड्रोन जैमर, निगरानी प्रणाली, वाहन पर लगे मोर्टार और बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहन जैसे घरेलू हथियारों और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं पहली बार तीनों सेनानओ का महिला दस्ता देश के इस सबसे बड़े समारोह में शामिल होगा.