कलेक्टर ऑफिस के पीछे युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मामूली विवाद ने ली जान, सिलेंडर की टंकी से सिर पर वार

  • मोहल्लेवासी आरोपी की हरकतों से पहले से परेशान
  • पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर पकड़ा नशेड़ी भूपेंद्र

दुर्ग शहर के बैजनाथ पारा इलाके में शनिवार रात एक चाऊमीन सेंटर में हुई हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेंद्र सागर ने गाली-गलौज करने से मना करने पर सिलेंडर की टंकी से हमला कर युवक शंभू सागर की जान ले ली।

दुर्ग। कलेक्टर ऑफिस के पीछे स्थित बैजनाथ पारा वार्ड नंबर 39 में हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार मुंबई वेज चाऊमीन सेंटर पर बैठे मृतक शंभू सागर ने आरोपी भूपेंद्र सागर को गाली देने से रोका। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आरोपी ने सिलेंडर की टंकी उठाकर शंभू के सिर पर जोरदार वार कर दिया। मौके पर ही शंभू की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी भूपेंद्र सागर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और उसकी हरकतों से मोहल्ले के लोग पहले से ही परेशान थे।

हत्या की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।