गाँव की पहली बेटी बनी नेवी अग्निवीर, विधायक ललित चंद्राकर ने किया सम्मान
रसमड़ा की सविता साहू ने इंडियन नेवी में हासिल किया चयन, गाँव और क्षेत्र का बढ़ाया मान
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रसमड़ा गाँव की बेटी सविता साहू ने इंडियन नेवी में अग्निवीर के रूप में चयनित होकर इतिहास रच दिया है। प्रशिक्षण पूरा कर गाँव लौटने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक ललित चंद्राकर ने उनके घर पहुँचकर शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
दुर्ग ग्रामीण। ग्राम रसमड़ा की 18 वर्षीय बेटी कु. सविता साहू ने इंडियन नेवी (अग्निवीर) में चयनित होकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद जब सविता पहली बार गाँव लौटीं, तो ग्रामीणों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर स्वयं उनके घर पहुँचे और आत्मीय मुलाकात कर शुभकामनाएँ दीं।
विधायक ने कहा कि सविता की सफलता रसमड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरित करेगी और वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे।
सविता साहू, पिता मनोज कुमार साहू और माता संगीता साहू की सुपुत्री हैं। उनके चयन से परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है। स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सविता का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर कुम्हारी नगर परिषद अध्यक्ष मीना वर्मा, जनपद सदस्य अशोक कुमार साहू, टाकेश्वरी साहू, देव प्रसाद साहू, नंदू निर्मलकर, चमन यदु, उमाकांत साहू, राजा साहू, पुष्पा साहू, रुद्रमणि साहू, डाली साहू, आरती साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
suntimes 