जर्जर टंकी पर चढ़े दो युवक, हादसे ने मचाई खलबली

टंकी की जर्जर सीढ़ी टूटने से एक युवक नीचे गिरकर घायल, दूसरा 40 फीट ऊंचाई पर फंसा; फायर ब्रिगेड और SDRF टीम राहत कार्य में जुटी

भिलाई के सेक्टर-6 में पुरानी पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जर्जर सीढ़ी अचानक टूटने से एक युवक नीचे जा गिरा, जबकि दूसरा ऊंचाई पर ही फंस गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल फायर ब्रिगेड व SDRF टीम को बुलाया गया।

भिलाई। सेक्टर-6 स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इलाके की पुरानी और जर्जर पानी की टंकी पर चढ़े दो युवकों को अचानक मुसीबत ने घेर लिया। जैसे ही दोनों ऊपर पहुंचे, टंकी की कमजोर लोहे की सीढ़ी भरभराकर टूट गई।

सीढ़ी टूटते ही एक युवक नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हुआ।

दूसरा युवक टंकी के ऊपरी हिस्से पर फंस गया। नीचे खड़े लोगों ने उसे चिल्लाकर सावधान रहने को कहा और रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड व SDRF टीम को बुलाया गया। करीब आधे घंटे से टीम ऊंचाई पर फंसे युवक को सुरक्षित नीचे लाने के प्रयास में जुटी है।

घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। टंकी की हालत और सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भी जताई। उनका कहना है कि लंबे समय से जर्जर संरचनाएं हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा। फिलहाल, फंसे युवक को सुरक्षित उतारने के लिए बचाव दल पूरी कोशिश कर रहा है।