नई विधानसभा का उद्धाटन करेंगे PM मोदी: उद्धाटन 1 नवंबर को

नवा रायपुर। राज्य की राजधानी में ₹273 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया विधानसभा भवन अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को इस भव्य और तकनीकी रूप से सुसज्जित भवन का लोकार्पण करेंगे।
यह भवन केवल विधानसभा सत्रों के लिए ही नहीं, बल्कि शासन व्यवस्था के विभिन्न अंगों को एकीकृत करने का कार्य भी करेगा। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि मंत्रालय, संचालनालय और विधानसभा — तीनों ही अहम प्रशासनिक इकाइयाँ एक ही परिसर में स्थित होंगी, जिससे कामकाज में पारदर्शिता, गति और समन्वय बढ़ेगा।
निर्माण कार्य की अंतिम चरण की टचिंग भी पूरी कर ली गई है और भवन अब उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। माना जा रहा है कि यह नया परिसर आने वाले वर्षों में राज्य की नीति-निर्माण प्रक्रिया को नई दिशा देगा। नवीन तकनीकों, ऊर्जा दक्षता और भूकंपरोधी संरचना से सुसज्जित यह भवन भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। सरकार का मानना है कि यह भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि “आधुनिक शासन की नींव” है।