भिलाई का कुख्यात गांजा तस्कर कृष्णा चौधरी सारंगढ़- बिलाईगढ  पुलिस के हत्थे चढ़ा…

पानी बोतल परिवहन की आड़ में कर रहा था गांजा तस्करी…. 110 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…

भिलाई का कुख्यात गांजा तस्कर कृष्णा चौधरी सारंगढ़- बिलाईगढ  पुलिस के हत्थे चढ़ा…

सांरगढ -बिलाईगढ. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बडे रैकेट का किया भांडाफोड़, अब तक प्रमुख सरगना समेत 06 गिरफ्तार पुलिस ने गाँजा तस्करी का वित्तीय जाँच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया जा रहा है। पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने अनेक जगह छापा मार कर इस तस्करी के धंधे में संलग्न लोगों पर प्रहार किया है गिरफ्तार मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी  28 वर्ष साकिन घासीदास नगर   भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से पूछताछ की गई।

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री  विजय शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध करवाई के निर्देशानुसार बिलासपुर रेंज आईजी डॉ० संजीव शुक्ला एवं एसपी  पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन पर बीते 05 सितम्बर को सारंगढ-बिलाईगढ़ की थाना डोंगरीपाली पुलिस एवं साईबर टीम द्वारा बिरनीपाली बेरियर के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर 01 आरोपी को पकड़ा गया था, जो पीने के पानी की बाटल परिवहन करने की आड मे गांजा तस्करी कर रहा था जिससे 110 किलो गांजा, एक टाटा 1512 ट्रक (कुल 32 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया था।

आरोपी से पुछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके कार्यप्रणाली की जानकारी एकत्र कर उच्चाधिकरीयों के मार्गदर्शन में सारंगढ-बिलाईगढ पुलिस एवं दुर्ग पुलिस की अलग अलग विशेष टीम बनाई गई जिन्हें अलग-अलग लोकेशन में रवाना किया गया।

. पुलिस टीमों ने सूझबूझ और अपनी व्यावसायिक क्षमता का बखूबी परिचय देते हुए जिला बौद्ध (ओडिशा), एवं जिला दुर्ग के भिलाई में अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरोह के संपूर्ण नेटवर्क को ध्वस्त किया।

बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक-बैकवर्ड लिंक ओडिशा में गांजा के उत्पादन इकाई से सप्लाई करने वाला बाबुला बारिक पिता बढ़िया बारिक  36 वर्ष साकिन बुरोमाल थाना बौनसुनी जिला बौद्ध (ओडिशा) को सारंगढ-बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा  07 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

गाँजा को उड़ीसा बॉर्डर से भिलाई दुर्ग एवं अन्य जगह पहुँचाने वाला गिरोह पूर्व में 05 सितम्बर को 01 आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी  28 वर्ष साकिन घासीदास नगर वार्ड नंबर 15 आई ई भिलाई थाना छावनी  दुर्ग  गिरफ्तार किया गया।फॉरवर्ड लिंक मुख्य खरीददार जो आस पास के क्षेत्र में गाँजा सप्लाई करता है पिन्टु साहनी पिता कन्हैयालाल साहनी उम्र 35 साल साकिन सडक 11 बी मार्केट ज्योती बेडमिंटन ग्राउंड के पास बीएसपी क्वाटर सेक्टर 06 भिलाई

आरोपी से 110 Kg गांजा किमती 22 लाख रूपये।जप्तशुदा वाहन – आरोपियों के मेमोरेंडम पर अवैध गांजा कारोबार से मिले रकम से क्रय की गई एक लाल रंग का टाटा 1512 ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 07 सी.एम. 8863 किमती 10 लाख रूपये।स्कोडा कार फाक्सवेगन कार  जप्त, गाँजा तस्करों की टीम का मुख्य सरगना पिन्द्र साहनी है जो पिछले कई सालों से अवैध गाँजा ख़रीदी बिक्री का धंधा करता है, शुरुआती दौर में उड़ीसा के छोटे सप्लायर से 4-5 किलो गाँजा ख़रीद कर छत्तीसगढ़ में बेचा करता था। बाद में ओडिशा के एक बड़े गाँजा सप्लायर बाबुला बारिक से संपर्क होने पर बड़ी मात्रा में गांजा खरीद कर अलग-अलग प्रदेश में सप्लाई करते थे फिर डिमांड अनुसार 1 क्विटल-2 क्विंटल गांजा की सप्लाई करने लगे थे।05 सितम्बर को थाना डोंगरीपाली पुलिस जिला सारंगढ-बिलाईगढ द्वारा गिरोह के 01 आरोपी पकड़े जाने के बाद बाकी सभी सतर्क हो गये, इनका पूरा चैनल गिरफ्तारी से बचने अपना-अपना मोबाइल बंद कर सभी संपर्क से कट गए थे। सारंगढ एवं दुर्ग पुलिस की एकाएक अलग-अलग स्थानों पर रेड की चौतरफा कार्रवाई में आरोपी दबोचे गए हैं।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी व कर्मचारी: एसडीओपी अविनाश मिश्रा, डोंगरीपाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजीब कुमार बेक, सायबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, आर. कृष्णा महंत, आर. दिपक मैत्री, आर. किरण यादव, शामिल थे। सारंगढ-बिलाईगढ पुलिस ने कार्यवाही से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्यों को ओडिशा पुलिस एवं राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के साथ साझा किया जा रहा है ताकि गाँजा के इस नेटवर्क को जड़ से समूल नष्ट किया जा सके। सारंगढ़-बिलाईगढ पुलिस गांजा तस्करी को पूर्णतः प्रतिबंधित करने इसी प्रकार की कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।