मनसा प्रा.आईटीआई कुरुद भिलाई में ओपन कैपस प्लेसमेंट का आयोजन

देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर के द्वारा मनसा प्राइवेट आईटीआई में ओपन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलो से विभिन्न ट्रेड मे आई.टी.आई. पास छात्रों को आमंत्रित किया गया है जिसमें लगभग 300 छात्रों के भाग लेने की संभावना है।
मनसा प्राइवेट आईटीआई विगत 30 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के रूप शिक्षण का कार्य करते आ रही है एवं आज वह छत्तीसगढ़ के समस्त छात्रों एवं पालकों की पहली पसंद बन चुकी है और संस्था द्वारा नियमित रूप से छात्रों को अलग-अलग कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी दिया जाता रहा है। आज संस्था के छात्र संपूर्ण देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कंपनियों से जुडकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी तारतम्य में एक बार फिर दिनांक 30 अप्रैल 2024 को मनसा आईटीआई कैंपस में सुजुकी मोटर कंपनी के द्वारा एक मेगा ओपन कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा तत्काल नियुक्ति पत्र देते हुए कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी।
संस्था के डायरेक्टर श्री संजीव सक्सेना जी के द्वारा राज्य के समस्त आईटीआई पास छात्रों को आमंत्रीत किया जाता है कि वह इस प्लेसमेंट में शामिल होकर अपने भविष्य को एक मजबूत आधार प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए।