शिक्षक विहीन स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों का सब्र टूटा, नियुक्ति की मांग लेकर कलेक्टर से की गुहार

जेपी नगर स्थित स्कूल में कला संकाय के छात्रों को नहीं मिला कोई शिक्षक, कई बार गुहार के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए बनाई गई योजनाएं कई जगह धरातल पर असर नहीं दिखा पा रही हैं। इसका ताजा उदाहरण है भिलाई के कैंप-2 स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, जहां कला संकाय के विद्यार्थियों को अभी तक एक भी शिक्षक नहीं मिला। परेशान छात्र अब स्वयं न्याय की गुहार लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे।

भिलाई। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, जेपी नगर कैंप-2 में कला संकाय के छात्रों को शिक्षकों की अनुपलब्धता के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है। सत्र 2025 में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अब तक एक भी विषय शिक्षक उपलब्ध नहीं कराया गया है।

छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार अपनी समस्या को लेकर प्राचार्य से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक गुहार लगाई, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। अब आख़िरकार थक-हारकर छात्र कलेक्टोरेट पहुंचे और वहां अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जल्द नियुक्ति की मांग की।

इस दौरान छात्रों ने कहा कि कला संकाय में अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे विषयों की कक्षाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पाई है। विद्यार्थियों ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद न तो अस्थायी शिक्षक भेजे गए और न ही स्थायी नियुक्ति की कोई प्रक्रिया शुरू हुई। छात्रों की मांग है कि स्कूल में तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि उनका भविष्य अंधकारमय न हो।

"हम रोज़ बिना पढ़ाई के स्कूल से लौट जाते हैं। हमने कई बार कहा है, पर अब तक कोई शिक्षक नहीं आया। हम चाहते हैं कि हमारी पढ़ाई तुरंत शुरू हो।"
— स्वामी आत्मानंद स्कूल के एक छात्र की भावुक प्रतिक्रिया