सुपेला में प्रस्तावित पार्किंग स्थल से हटाया गया अवैध कब्जा, व्यापारियों ने जताया संतोष

अवैध निर्माण हटते ही खुली राह—पार्किंग बनते ही जाम और दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात, आकाशगंगा में भी व्यवस्था शुरू

भिलाईनगर। शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग से निजात दिलाने नगर निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में सुपेला लक्ष्मी नगर गुरुद्वारे के पास स्थित शासकीय भूमि, जहां पार्किंग स्थल प्रस्तावित था, उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में ज़ोन-1 आयुक्त अजय सिंह राजपूत ने स्वयं मौके पर पहुंचकर रिक्त करवाया।

प्रशासन का मानना है कि पार्किंग स्थल निर्माण से स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को ही राहत मिलेगी। यह इलाका अक्सर जाम की स्थिति से जूझता रहता है, जिससे आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

इसी तरह आकाशगंगा में भी पार्किंग व्यवस्था विकसित की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से व्यवस्थित पार्किंग की मांग की गई थी, जिस पर अब अमल शुरू हो गया है। पार्किंग स्थल पर पेवर ब्लॉक, गेट, प्रवेश-निकासी व्यवस्था और हाई-लाइटिंग सुविधा दी जाएगी।

व्यवस्थित व्यवस्था से मिलेगा लाभ:
व्यापारियों का मानना है कि पार्किंग सुविधा विकसित होने से न केवल ग्राहक निर्बाध रूप से वाहन पार्क कर पाएंगे, बल्कि ट्रैफिक नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई:
जुनवानी चौक स्थित शासकीय स्कूल के सामने नाली पर बने अवैध कब्जे को हटाया गया और खुले में मांस विक्रय करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान जोन राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, प्रसन्न तिवारी, शशांक सिंह, विनोद शुक्ला, इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, संतोष हरमुख एवं सुपेला थाना पुलिस मौजूद रहे।