सेवा के समर्पण को सलाम: अधीक्षण अभियंता व निज सचिव को दी गई भावभीनी विदाई
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में विदाई समारोह का हुआ आयोजन; सहयोगियों ने किया सम्मान और शुभकामनाओं के साथ विदा

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता श्री विलास सवड़े एवं निज सचिव श्री एन.ए. कुरैशी के सेवानिवृत्त होने पर एक भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके योगदान को सराहा और नए जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएँ दीं।
दुर्ग, 01 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग के क्षेत्रीय मुख्यालय में कार्यरत अधीक्षण अभियंता श्री विलास सवड़े एवं निज सचिव श्री एन.ए. कुरैशी के सेवानिवृत्त होने पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर उनके सेवाभाव, कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार कुशलता की सराहना की।
मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एच.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री एस. मनोज ने उन्हें उपहार भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। श्री खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि श्री सवड़े और श्री कुरैशी दोनों ही अधिकारी कंपनी के प्रति पूर्णतः समर्पित, शांत स्वभाव और कर्मठता के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने उनके आगामी जीवन की सफलता और सुख-शांति की कामना की।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने भी दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया और नए जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। अपने विदाई उद्बोधन में श्री सवड़े एवं श्री कुरैशी ने कंपनी में बिताए वर्षों को स्मरण करते हुए सभी अधिकारियों और सहयोगियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अभियंता कार्यालय से सुपेला जोन स्थानांतरित हुए कार्यालय सहायक श्रेणी-3 श्री अभिषेक सिंह को भी सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री डी.के. डुम्भरे, कार्यपालन अभियंता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, श्रीमती अनसुईया ठाकुर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संतोष साहू, प्रकाशन अधिकारी श्रीमती माया चंद्राकर, विधि अधिकारी सुश्री रश्मि शर्मा, निज सचिव श्री बी.एस. राजपूत एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री एल.पी. चौधरी सहित अनेक अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।