स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-1 : रोमांचक फाइनल में स्पर्श टीम ने मारी बाज़ी, एसटीएफ रही उपविजेता
चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन, विजेता टीम को मिला ₹41,000 और ट्रॉफी — शहर की 16 टीमों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
खेल भावना और जोश से सराबोर चार दिवसीय स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-1 का समापन रविवार रात बेहद रोमांचक अंदाज़ में हुआ। बारिश से बाधित फाइनल मुकाबले में स्पर्श अस्पताल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को मात देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भिलाई। स्पर्श अस्पताल प्रबंधन द्वारा आयोजित स्पर्श कॉरपोरेट कप सीजन-1 (टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट) का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात भिलाई में खेला गया। इस प्रतियोगिता में शहर की 16 कॉरपोरेट टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने चार दिनों तक शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया।
बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुए फाइनल मुकाबले का उत्साह चरम पर था। शाम 7:30 बजे शुरू हुए इस महामुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। रोमांचक टक्कर के बाद स्पर्श की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विजेता का ताज अपने नाम किया, जबकि एसटीएफ की टीम उपविजेता रही।
गरिमामयी उपस्थिति में हुआ समापन समारोह
समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में नगर निगम भिलाई के स्वच्छता प्रभारी एवं पार्षद लक्ष्मीपति राजू, नेताप्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद अभय सोनी, डॉ. ए. पी. सावंत, डॉ. सुगम सावंत, डॉ. दीपक वर्मा सहित शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के अधिकारी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और चिकित्सक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सराहना की।
पुरस्कार और सम्मान
विजेता टीम को ₹41,000 का नगद पुरस्कार और आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता एसटीएफ टीम को ₹21,000 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में स्पर्श के सत्यम पटेल को मैन ऑफ द सीरीज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़, एसटीएफ के प्रवीण को बेस्ट बॉलर, जबकि स्पर्श के डॉ. संजय गोयल को बेस्ट फील्डर घोषित किया गया।
खेल भावना का संदेश
समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आपसी सौहार्द बढ़ाते हैं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करते हैं।
अंत में डॉ. संजय गोयल ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी खिलाड़ियों, दर्शकों, अतिथियों और स्पर्श अस्पताल टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि स्पर्श अस्पताल आगे भी ऐसे आयोजन कर खेल और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देता रहेगा।
suntimes 