ED के खिलाफ भड़की युवा कांग्रेस: भिलाई में फूंका पुतला, बदलापुर की राजनीति का आरोप
भिलाई में ED का पुतला दहन कर युवा कांग्रेस ने जताया विरोध
केंद्र सरकार पर विपक्ष को दबाने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
चेतावनी: जल्द नहीं रुकी ED की कार्रवाई तो करेंगे मुख्यमंत्री व गृह मंत्री आवास का घेराव
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में भिलाई में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। परिवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को "बदले की राजनीति" करार देते हुए कार्यकर्ताओं ने ED का पुतला जलाया और केंद्र की भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की आवाज़ दबाने का आरोप लगाया।
भिलाई। शुक्रवार को युवा कांग्रेस भिलाई के नेतृत्व में परिवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की साज़िश रच रही है। उन्होंने इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ को "बदलापुर" में बदलने की कोशिश बताया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की आवाज़ बुलंद होती है, तब-तब ED का सहारा लेकर उसे दबाने की कोशिश की जाती है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवेंद्र यादव, भूपेश बघेल और अब चैतन्य बघेल—इन सभी नेताओं के जन्मदिवस पर ED की कार्रवाई होना यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार जानबूझकर राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के निवास का घेराव करेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष विभोर दुर्गकर, भिलाई नगर अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेश, प्रदेश सचिव सीखा रॉय, जिला उपाध्यक्ष सोएब, महासचिव सतनाम, अमन सेठिया, भारत राव, अफ़ज़ल, कबीर खान, हैदर, शुभम वर्मा, नवीन अग्रवाल, जय शर्मा, और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।