ED दफ्तर के बाहर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का धरना.....भूपेश बोले- सरकार बदलते ही ED-CBI की कराएंगे जांच....
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है। रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल को कंधों पर उठा लिया है और आगे बढ़ते रहे। कांग्रेसियों से पुलिस की जमकर झड़प भी हुई। कांग्रेस हिंडनबर्ग मामले की JPC जांच और SEBI चीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को ED दफ्तर के पास पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता धरने में शामिल हुए। इस दौरान, पूर्व सीएम ने कहा है कि, केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही ED-CBI जो जांच कर रही है उसकी भी जांच कराएंगे।
भूपेश बघेल के भाषण की प्रमुख बातें- अगर ED निष्पक्ष जांच कर रही होती तो कांग्रेस के लोगों को प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं होती, ED केवल बीजेपी को सुरक्षित करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इनकी कार्रवाई सिर्फ विपक्षी लोगों के ऊपर ही हो रही है। हाई कोर्ट ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में कुछ नहीं बनता लेकिन उन्हें जेल में क्यों रखा गया है?
अगर विपक्षी लोग मोदी वाशिंग मशीन में घुल जाए और बीजेपी में शामिल हो जाए तो उन्हें बड़ा पद दे दिया जाता है। प्रधानमंत्री जी महाराष्ट्र में जाकर अजीत पवार के ऊपर 70 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हैं। दूसरे दिन अजीत पवार बीजेपी से हाथ मिला लेते हैं और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बन जाते हैं। अशोक चौहान जिनके खिलाफ आरोप लगाए, जैसे ही बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद बन जाते हैं। हेमंता शर्मा जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे बीजेपी में शामिल होने के बाद असम के मुख्यमंत्री बन जाते हैं। समय बदलते देर नहीं लगता। केंद्र में जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी सुप्रीम कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर ED-CBI ये जितनी भी जांच कर रहीं इनकी भी जांच कराएंगे। जितने भी फर्जी केस बनाकर रखे हैं उनके ऊपर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में भी कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। कल यानी 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस ने पावर कट और बढ़े हुए बिजली दर को लेकर प्रदर्शन किया था।
suntimes 