कांकेर में ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ का शंखनाद: 15 अक्टूबर को युवा कांग्रेस का विशाल जनआंदोलन, उदय भानु चिब रहेंगे शामिल

बढ़े बिजली बिलों और महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रहार, महासचिव संदीप वोरा ने की कांकेर में तैयारियों की समीक्षा — तीन ब्लॉकों के प्रभारीयों संग की रणनीतिक बैठक

कांकेर में ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ का शंखनाद: 15 अक्टूबर को युवा कांग्रेस का विशाल जनआंदोलन, उदय भानु चिब रहेंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों की बढ़ती मार और जनता पर बढ़ते आर्थिक बोझ को लेकर युवा कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। इसी कड़ी में 15 अक्टूबर को कांकेर में “बिजली चोर गद्दी छोड़ – कलेक्ट्रेट घेराव” आंदोलन होगा, जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब शामिल होंगे।

दुर्ग। बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि और आम जनता पर बढ़ते आर्थिक दबाव को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस 15 अक्टूबर को कांकेर में एक विशाल जनआंदोलन आयोजित करने जा रही है। इस आंदोलन को “बिजली चोर गद्दी छोड़ – कलेक्ट्रेट घेराव” नाम दिया गया है। कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब स्वयं उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश प्रभारी अमित सिंह पठानिया, सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के मार्गदर्शन में तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। प्रदेशभर से सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं के कांकेर पहुंचने की संभावना है।

प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव संदीप वोरा को कांकेर ग्रामीण क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। वोरा शुक्रवार को दुर्ग से कांकेर पहुंचे और तीनों ब्लॉकों — कांकेर ग्रामीण, कांकेर शहर और नरहरपुर — के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठकें कीं। इस दौरान उनके साथ कांकेर युवा कांग्रेस प्रभारी श्रीपाल कटारिया भी उपस्थित रहे।

बैठक में संदीप वोरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह आंदोलन केवल संगठन का नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर आम जनता की पीड़ा को सरकार तक पहुँचाएं।

महासचिव वोरा ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महंगाई और बिजली बिलों ने आम परिवारों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में लागू की गई ‘हाफ बिल योजना’ से हजारों उपभोक्ताओं को राहत मिली थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे लगभग समाप्त कर दिया है। अब यह योजना केवल 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले घरों पर सीमित है, जबकि अधिकांश परिवार इससे वंचित हो गए हैं।

वोरा ने कहा, “युवा कांग्रेस लगातार जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करती रही है। कांकेर से 15 अक्टूबर को शुरू होने वाला यह जनआंदोलन सरकार को जनता की नाराजगी का स्पष्ट संदेश देगा।”

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने संदीप वोरा ने ब्लॉक प्रभारी आशिका कुजूर और जसमीत शर्मा के साथ ओल्ड कम्युनिटी हॉल ग्राउंड, कांकेर सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ समय पर और सुव्यवस्थित रूप से पूरी हों।