कोर्ट परिसर की पार्किंग में ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या, बीमारी से था परेशान
दुर्ग निवासी 45 वर्षीय युवराज सार्वा ने फांसी लगाकर दी जान, लंबे समय से गंभीर बीमारी से था जूझ रहा; पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग कोर्ट परिसर में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्किंग क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान युवराज सार्वा के रूप में हुई, जो ई-रिक्शा चलाकर जीवनयापन करता था। बताया गया है कि वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित था और मानसिक तनाव में था।
दुर्ग। शहर के कोर्ट परिसर से शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। परिसर की पार्किंग में 45 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान युवराज सार्वा के रूप में हुई है, जो दुर्ग शहर का निवासी था और ई-रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का गुज़ारा करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब लोग कोर्ट पहुंचे तो पार्किंग क्षेत्र में फंदे से लटकी लाश देखकर हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवराज पिछले कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। हालांकि, घटना के अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।