खारून नदी ब्रिज की मरम्मत 19 मई से शुरू, ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
रात 2 से 4 बजे तक ब्रिज रहेगा पूर्णतः बंद, 1 जून से 20 जून तक एक लेन में होगा यातायात; यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील
दुर्ग से रायपुर आने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। खारून नदी ब्रिज पर 19 मई 2025 से मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है, जिससे ब्रिज पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग) द्वारा यह कार्य दो चरणों में किया जाएगा। विभाग ने यात्रियों को पहले से ही सतर्क रहने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
दुर्ग। दुर्ग से रायपुर की ओर आने वाले खारून नदी ब्रिज पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 19 मई 2025 से 20 जून 2025 तक मरम्मत कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य दो चरणों में संपन्न होगा।
पहले चरण में, 19 मई से 30 मई तक, ब्रिज के नीचे स्थित बेरिंग बदले जाएंगे। इस दौरान हर रात 2 बजे से 4 बजे तक ब्रिज को पूर्णतः बंद रखा जाएगा।
दूसरे चरण में, 01 जून से 20 जून तक, ब्रिज के ऊपर एक्सपान्शन जॉइंट, डामर, रेलिंग आदि की मरम्मत की जाएगी। इस दौरान दिन-रात काम चलेगा और यातायात को एक सिंगल लेन में डायवर्ट किया जाएगा। मरम्मत कार्य वाले हिस्से को बैरियर लगाकर अलग किया जाएगा और शेष लेन से एकतरफा ट्रैफिक की अनुमति रहेगी।
चूंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से ही अत्यधिक ट्रैफिक दबाव में रहता है, मरम्मत के दौरान कुम्हारी तक भारी जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है:
वैकल्पिक मार्गों की सूची:
1. भिलाई सेक्टर एरिया – उतई – सेलूद – दौर – घुघुवा – औरी – मोतीपुर – अमलेश्वर – रायपुर
2. पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट) – ग्राम सिरसा – औरी – मोतीपुर – अमलेश्वर – रायपुर
3. रायल खालसा – ग्राम उरला – परसदा – अमलेश्वर – रायपुर
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और आवश्यक हो तो इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि जाम और असुविधा से बचा जा सके।