छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक जगमगाहट

देश-प्रदेश के नामचीन कलाकार देंगे प्रस्तुति, नवा रायपुर में मुख्यमंच व शिल्पग्राम मंच पर होगा विविध सांस्कृतिक उत्सव

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक जगमगाहट

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव अवसर पर नवा रायपुर सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा। 1 से 5 नवम्बर तक आयोजित इस भव्य राज्योत्सव में देश-प्रदेश के ख्यातनाम कलाकार अपनी सुमधुर व मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण में उत्सव का रंग घोलेंगे। मुख्यमंच के साथ ही शिल्पग्राम मंच पर भी पारंपरिक और आधुनिक कला विधाओं का संगम देखने को मिलेगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव अवसर पर 1 से 5 नवम्बर तक नवा रायपुर में भव्य सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य मंच और शिल्पग्राम मंच पर देश-प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से राज्योत्सव में उल्लास और ऊर्जा भरेंगे। इस दौरान लोककला, शास्त्रीय नृत्य, पंडवानी, भजन, बैंड एवं आधुनिक संगीत का संगम देखने को मिलेगा।

उद्घाटन दिवस 1 नवम्बर को मुख्य मंच पर सुबह 11 बजे सुश्री ऐश्वर्या पंडित के गायन से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसके पश्चात श्री पीसी लाल यादव, सुश्री आरू साहू, श्री दुष्यंत हरमुख और श्रीमती निर्मला ठाकुर प्रस्तुति देंगी। शाम आठ बजे लोकप्रिय गायक हंशराज रघुवंशी मुख्य प्रस्तुति देंगे।

2 नवम्बर को शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। इस दिन सुनील तिवारी, जयश्री नायर, चिन्हारी द गर्ल बैंड और पद्मश्री डोमार सिंह कंवर नाचा दल प्रस्तुति देंगे। रात 9 बजे सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक आदित्य नारायण मंच संभालेंगे।

3 नवम्बर की संध्या में पद्मश्री उषा बारले पंडवानी, राकेश शर्मा सूफी-भजन और कुलेश्वर ताम्रकार लोकमंच प्रस्तुति देंगे, जबकि रात 9 बजे भूमि त्रिवेदी श्रोताओं को सुरों से मंत्रमुग्ध करेंगी। 4 नवम्बर को शाम 6 बजे कला केंद्र रायपुर बैंड, रेखा देवार और प्रकाश अवस्थी प्रस्तुति देंगे तथा रात 9 बजे पार्श्वगायक अंकित तिवारी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को झुमाएंगे।

5 नवम्बर को समापन दिवस पर शाम 6 बजे पूनम विराट तिवारी एवं इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय का कार्यक्रम होगा, वहीं रात 9 बजे ख्यात गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।

शिल्पग्राम मंच पर प्रतिदिन दोपहर से देर शाम तक पारंपरिक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, पण्डवानी, लोकसंगीत, भरतनाट्यम, कत्थक, फ्यूजन बैंड एवं अन्य लोक मंचीय कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। कलाकारों में मोहम्मद अनस, बासंती वैष्णव, चारूलता देशमुख, डॉ. आरती सिंह, पुसउराम बंजारे, सुश्री भूमिसूता मिश्रा, चैतूराम तारक नाचा दल सहित बड़ी संख्या में प्रदेश के लोक कलाकार शामिल रहेंगे।