दुर्ग नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार ने 67,295 वोटों से जीत दर्ज की

दुर्ग नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार ने 67,295 वोटों से जीत दर्ज की

दुर्ग।  दुर्ग नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार ने 67,295 वोटों से जीत दर्ज की है। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रेमलता साहू को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी कैंडिडेट को 107642 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 40347 वोट मिले। इसके अलावा 43 वार्डों में बीजेपी जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 11 वार्डों में जीत मिली है। 6 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है। दुर्ग में करीब 63.78% मतदान हुआ था। मेयर के लिए 2 और वार्ड पार्षद के लिए 228 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।