दुर्ग में पुलिस का बड़ा सर्च ऑपरेशन: 70 से अधिक मकानों में छापेमारी, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी

  • बॉम्बे आवास और अटल आवास कॉलोनियों में तड़के पुलिस का दबिश
  • चोरी के मामलों में वांछित कई आरोपी पकड़े गए
  • बाहर से आए मजदूरों और फेरीवालों से भी पूछताछ

दुर्ग जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह पुलिस ने बॉम्बे आवास और अटल आवास इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई में चोरी के मामलों में फरार चल रहे कई आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। वहीं, अन्य राज्यों से आए कामगारों और फेरीवालों से भी पूछताछ की गई।

दुर्ग। आज सुबह जिले के बॉम्बे आवास और अटल आवास क्षेत्रों में पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 70 से अधिक मकानों में एक साथ दबिश दी गई।

इस कार्रवाई में पुलिस को कई ऐसे शातिर आरोपी मिले, जो चोरी के मामलों में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

इसके अलावा, पुलिस ने बाहर के राज्यों से आकर स्थानीय स्तर पर काम करने वाले मजदूरों और फेरीवालों से भी पूछताछ की। सभी व्यक्तियों के दस्तावेज और पहचान पत्रों की जांच की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से यह तलाशी अभियान चलाया गया। भविष्य में भी ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे।