फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के बहाने 28 लाख की ठगी: शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से हड़पे रुपए

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ रायपुर का अमृत ट्रेडिंग संचालक, युवती ने HDFC खाते में मंगवाए पैसे; सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज

फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के बहाने 28 लाख की ठगी: शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से हड़पे रुपए

राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यापारी को शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर 28 लाख रुपए की ठगी का शिकार बना लिया गया। फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुई यह जालसाजी व्हाट्सएप कॉल और HDFC बैंक ट्रांजेक्शन तक पहुंची।

रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक कारोबारी से 28 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मोहिंदर पाल सिंह खुराना, जो अमृत ट्रेडिंग कंपनी के संचालक हैं, को एक अज्ञात युवती ने पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद व्हाट्सएप पर कॉल कर शेयर ट्रेडिंग के ज़रिए मोटे मुनाफे का लालच दिया गया।

युवती ने बातचीत में खुद को ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताते हुए निवेश करने पर बड़ी कमाई का भरोसा दिलाया और HDFC बैंक खाते में कई बार में कुल 28 लाख रुपए जमा करवा लिए। जब कारोबारी ने पैसे वापस मांगे, तो जवाब में व्हाट्सएप पर सिर्फ इतना भेजा गया— "आपके साथ ठगी हुई है"। घटना के बाद व्यापारी ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर धारक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है।

ठगी के लगातार मामले, बढ़ती साइबर क्राइम की चुनौती
यह मामला राजधानी में हो रहे लगातार साइबर अपराधों की एक और कड़ी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को माध्यम बनाकर आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के ऑनलाइन निवेश या लिंक पर क्लिक करने से पहले पूरी जानकारी और सतर्कता बरतें।