रात 12 बजे के बाद क्लब में शराब पार्टी, पुलिस छापे से मचा हड़कंप
भिलाई के जुनवानी स्थित सूर्या मॉल में संचालित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में देर रात पुलिस ने दबिश दी। छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां शराब और नशे की हालत में पार्टी करते मिले। पुलिस की कार्यवाही से क्लब में अफरा-तफरी मच गई।
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र के स्मृति नगर पुलिस चौकी के पास स्थित जुनवानी सूर्या मॉल के लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में देर रात पुलिस ने रेड की। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भिलाई-दुर्ग शहर) सुखनंदन राठौर के निर्देश पर की गई।
सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव के नेतृत्व में हुई छापेमारी में युवक-युवतियां नशे की हालत में शराब पार्टी करते पकड़े गए। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और कई युवक-युवतियां पिछले दरवाजे से भागने लगे।
जानकारी के अनुसार क्लब में आधी रात के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। कार्रवाई रात्रि 12:15 बजे के बाद की गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद युवाओं को नोटिस थमाया और क्लब प्रबंधन पर भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
suntimes 