रायपुर में SIR सर्वे शुरू: सांसद बृजमोहन बोले—एक लाख फर्जी वोट हटेंगे
निर्वाचन आयोग के विशेष सत्यापन अभियान में घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान की जांच; दोहरी प्रविष्टियों और अनुपस्थित मतदाताओं को सूची से हटाया जाएगा, 27 हजार BLO जुटे सर्वे में
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष सत्यापन स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे की प्रक्रिया तेज हो गई है। राजधानी रायपुर में भी BLO घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम, पते और पहचान का मिलान कर रहे हैं। इसी बीच रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि यदि सर्वे सही ढंग से हुआ, तो शहर में करीब एक लाख पुराने या फर्जी मतदाता नाम हट सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चल रहे SIR सर्वे ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में BLO टीम मतदाताओं की पहचान, पते और पंजीकरण की जांच कर रही है। इसमें उन नामों को भी चिह्नित किया जा रहा है जो दोहरी प्रविष्टियों में जुड़े हैं या जो लोग अब उस क्षेत्र में निवास नहीं करते।
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सर्वे प्रक्रिया को जरूरी बताते हुए कहा कि यदि जांच पूर्ण ईमानदारी से की गई, तो रायपुर जिले से करीब एक लाख नाम हट सकते हैं। उन्होंने कहा—“कई मतदाता अब शहर छोड़ चुके हैं या उनका निधन हो चुका है। मतदाता सूची में ऐसे फर्जी नामों का हटना बेहद जरूरी है।”
राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाम, पते और अन्य जानकारी की पुष्टि करें ताकि सूची में त्रुटियां न रहें
प्रदेश में 1 जनवरी 2025 के आंकड़ों के अनुसार कुल मतदाता संख्या 2 करोड़ 11 लाख 5 हजार 391 दर्ज की गई थी, जिनमें—
पुरुष मतदाता: 1,04,27,842
महिला मतदाता: 1,06,76,821
तृतीय लिंग: 728
मतदाता सूची के पुनरीक्षण के इस बड़े अभियान में 27,199 बूथ स्तर अधिकारी (BLO) तैनात किए गए हैं, जो हर घर जाकर गणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। इसके तहत नए मतदाताओं के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे और पात्रता की पुष्टि की जाएगी।
suntimes 