व्ही. एन. पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार, 10वीं-12वीं में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

- कक्षा 10वीं का कुल परिणाम 91.3% रहा
- मोहम्मद नफीस कुरेशी 91.3% के साथ अव्वल
- शाला प्रबंधन और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
व्ही. एन. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। संस्था के छात्रों ने मेहनत और लगन के दम पर शानदार अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
भिलाई। व्ही. एन. पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम इस वर्ष बेहद सराहनीय रहे। स्कूल की संचालिका श्रीमती स्वाति गुप्ता, डायरेक्टर श्री राजकुमार गुप्ता तथा प्राचार्य आर. के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10वीं का कुल परिणाम 91.3% रहा।
विद्यालय के छात्र मोहम्मद नफीस कुरेशी ने 91.3% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा खुशबू रानी ने 88%, गौरी वर्मा ने 87.16%, साक्षी मेश्राम ने 77.6%, मिक्की कुमारी ने 76.83%, शनि चौहान ने 76%, सत्यम मौर्या ने 75%, मौसम वंजारी ने 74.16%, आयशा परवीन, सादिया खातून व सोनी ने 72%, गुरुदेव यादव ने 71.5%, सृष्टि ने 71%, भूमिका हुमने ने 70.16%, संजना साहू ने 70%, आयुष शाह ने 67.3%, सुमित्रा ने 66.1%, और दलजीत कौर ने 69.3% अंक अर्जित किए।
संस्था के विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय सफलता पर शाला प्रबंधन, विश्वास शिक्षण समिति के अध्यक्ष, संस्था प्रमुख, और समस्त शिक्षकगणों ने सभी परीक्षार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके कठिन परिश्रम की सराहना की।