समाधान शिविर में मिला वार्ड-1 को तोहफा: सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की स्वीकृति से मजदूरों के चेहरे खिले

समाधान शिविर में मिला वार्ड-1 को तोहफा: सार्वजनिक शौचालय और पेयजल की स्वीकृति से मजदूरों के चेहरे खिले
  • रिसाली नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 से 6 तक हुआ समाधान शिविर
  • वार्ड-1 में लंबे समय से लंबित सार्वजनिक शौचालय निर्माण को मिली मंजूरी
  • पेयजल संकट के समाधान हेतु भी भेजा गया प्रस्ताव, मजदूरों ने जताया आभार

रिसाली। रिसाली नगर निगम क्षेत्र में लगे समाधान शिविर ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की वर्षों पुरानी समस्याओं पर समाधान की उम्मीदें जगा दी हैं। वार्ड-1 के मजदूर वर्ग की लंबे समय से चली आ रही मांग — सार्वजनिक शौचालय और स्वच्छ पेयजल — को पहली बार गंभीरता से लिया गया और कार्य योजना के साथ प्रस्ताव नगरीय निकाय विभाग को भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ में सुशासन के तिहार के अंतर्गत रिसाली नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक के लिए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं और प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण किया गया।

इस अवसर पर वार्ड-1 के मजदूर वर्ग की सबसे पुरानी मांग – सार्वजनिक शौचालय के निर्माण को लेकर अच्छी खबर सामने आई। अब तक खुले में शौच को मजबूर नागरिकों को राहत दिलाने के लिए ₹10,52,000 की लागत से सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव तैयार कर नगरीय निकाय विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही पेयजल संकट को हल करने हेतु भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, जिसकी प्रति मौके पर लोगों को सौंपी गई।

भारतीय जनता पार्टी के जिला एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक मनोज ठाकरे ने जानकारी दी कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लिए आवेदन दिए जा रहे थे, लेकिन प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पा रहा था। अब जब समाधान शिविर में वास्तविक समाधान मिला, तो मजदूर वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

शिविर में अन्य मांगों में बांदा सेक्टर में योगा पार्क, सांस्कृतिक मंच, गीत-वितान केंद्र, डोम-शेड निर्माण, झाड़ियों की सफाई, पेवर ब्लॉक लगाने जैसी जरूरतों को लेकर भी आवेदन प्रस्तुत किए गए।

मनोज ठाकरे ने बताया कि आने वाले समय में भाजपा का एनजीओ प्रकोष्ठ ऐसे शिविरों में सक्रिय भागीदारी निभाकर जनता को उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रेरित करेगा। कार्यक्रम में कवच संस्था से नरेंद्र राठौड़, प्रशांत क्षीरसागर, डॉ. लक्ष्यप्रद, अनिल वीर, गोपाल सिंह, गोकुल द्विवेदी सहित कई समाजसेवी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।