सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने रिसाली नगर निगम का विशेष अभियान
रात के समय सड़क पर बैठने वाले गो-धन को हटाकर हादसों की आशंका को किया गया कम, निगम आयुक्त के निर्देश पर चला विशेष ऑपरेशन

बरसात के मौसम में सड़क पर बैठने वाले मवेशियों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने रिसाली नगर पालिक निगम ने सख्ती दिखाई है। रविवार की रात विशेष अभियान चलाकर नगर निगम की टीम ने दर्जनों मवेशियों को सड़कों से हटाया। इस अभियान की निगरानी स्वयं आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर की गई, जिसमें 8 कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
रिसाली। बरसात के दौरान सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों से हो रही दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए रिसाली नगर पालिक निगम ने रविवार को विशेष अभियान चलाया। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने रात के समय सड़कों पर घूमते और बैठे हुए मवेशियों को हटाया। अभियान के तहत बीएसपी मार्केट, टाउनशिप इलाके, कृष्णा टॉकीज रोड और धनोरा रेलवे फाटक के आसपास मौजूद दर्जनों मवेशियों को पकड़ा गया।
बारिश के समय सड़क पर बैठी गाय, बैल और बछड़ों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, खासकर जब स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। इसे देखते हुए निगम ने आठ कर्मचारियों की टीम लगाकर मुख्य सड़कों को मवेशियों से मुक्त किया। टीम ने सड़क के किनारे और बीच में बैठे जानवरों को हटाकर मार्ग को सुरक्षित बनाया।
इस कार्यवाही की शुरुआत दशहरा मैदान से हुई, जहां कर्मचारी एकत्र होकर योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न इलाकों में निकले। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे अभियान चलाकर शहर को सुरक्षित और सुगम बनाया जाएगा।