स्लाटर हाउस के विरोध में भिलाई में कैंडल मार्च, सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर

राधिका नगर के नागरिकों ने आवासीय क्षेत्र से स्लाटर हाउस हटाने की मांग की, 200 से अधिक लोगों ने दिया हस्ताक्षर समर्थन

स्लाटर हाउस के विरोध में भिलाई में कैंडल मार्च, सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर

भिलाई के राधिका नगर में प्रस्तावित स्लाटर हाउस का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। रविवार शाम नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर निगम प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई।

भिलाई। राधिका नगर स्थित स्लाटर हाउस को शुरू किए जाने के विरोध में रविवार शाम क्षेत्रवासियों ने जोरदार कैंडल मार्च निकाला। कॉलोनी के शिव मंदिर परिसर से सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल लिए शांतिपूर्ण मार्च की शुरुआत की और स्लाटर हाउस के मुख्य गेट तक पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शनकारियों ने कैंडल गेट पर रखते हुए निगम प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और आयुक्त से मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर स्लाटर हाउस को आवासीय क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की।

स्थानीय संगठनों से जुड़े मदन सेन और रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंडल मार्च के दौरान 200 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर इस विरोध को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि स्लाटर हाउस चालू होने से क्षेत्र की स्वच्छता, वातावरण और सुरक्षा पर नकारात्मक असर पड़ेगा, इसलिए इसकी स्थापना किसी वैकल्पिक स्थान पर की जाना चाहिए।