ई-साक्ष्य और सीसीटीवी विश्लेषण पर रेंज स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न, पुलिस अधिकारियों को मिली तकनीकी जानकारी
दुर्ग रेंज के IG राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में भिलाई में आयोजित कार्यशाला, 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल

दुर्ग रेंज के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकी दक्षता प्रदान करने और विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण और ई-साक्ष्य के उपयोग को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।
भिलाई।पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में आज महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में "सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण एवं ई-साक्ष्य" विषय पर एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को तकनीकी पहलुओं की सटीक जानकारी देना और लंबित प्रकरणों की विवेचना में गुणवत्ता सुधारना रहा।
मुख्य अतिथि IG श्री राम गोपाल गर्ग ने विवेचना में सामान्य रूप से आने वाली कमियों, सीसीटीवी फुटेज के सटीक संग्रहण और ई-साक्ष्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों को न्यायालय में लंबित प्रकरणों की मॉनिटरिंग और उचित रिकॉर्ड संधारण के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल ने कोर्ट आरक्षकों की जिम्मेदारियों और कार्यशाला के प्रमुख बिंदुओं को विस्तार से समझाया।
कार्यशाला में तकनीकी विशेषज्ञ श्री आशुतोष दुबे ने सीसीटीवी फुटेज संग्रहण की प्रक्रिया, कैमरों के प्रकार, हार्ड डिस्क से डेटा एक्सट्रैक्शन और वीडियो बैकअप विधियों पर व्यावहारिक जानकारी साझा की। वहीं सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक जोशी ने प्रकरणों की सूचना संधारण की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त आरक्षक सागर, आरक्षक काशीनाथ एवं प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बंजीर ने ई-साक्ष्य, सॉफ्टवेयर संचालन तथा केस रिकॉर्डिंग की तकनीकों पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के सभी जिलों से आए वरिष्ठ अधिकारियों समेत कुल 250 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री नीलकंठ वर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।