खास समाचार : दिवाली की रात भतीजों ने चाचा पर किया कटर से वार, छावनी थाना क्षेत्र में हत्या

छावनी थाना क्षेत्र में चाचा को बचाने निकले गणेश बैरागी की हत्या; सोनू नाम की महिला से शुरू हुआ विवाद खून-खराबे में बदला

दिवाली की खुशियां दुर्ग जिले में मातम में बदल गईं। छावनी थाना क्षेत्र में जुए और पटाखों को लेकर हुए मामूली विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि एक युवक ने अपने ही चाचा की कट्टर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो घटना के वक्त नशे में धुत थे।

भिलाई।  घटना दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र की है। दिवाली की रात मोहल्ले में जुआ खेलने और पटाखे फोड़ने को लेकर सोनू नामक महिला ने विरोध जताया। इसी बात पर स्थानीय युवक संजय बैरागी और शुभम बैरागी उससे उलझ पड़े। महिला खुद को बचाने के लिए पास ही रहने वाले गणेश बैरागी के घर में जा घुसी।

उस समय गणेश अपने परिवार के साथ भोजन कर रहा था। वह बीच-बचाव करने बाहर आया, लेकिन गुस्से में आए संजय और शुभम ने उस पर ही हमला बोल दिया। दोनों ने मिलकर गणेश पर कट्टर से कई वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की तत्परता से आरोपी चढ़े हत्थे

सूचना मिलते ही छावनी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। खोजबीन के बाद पुलिस ने पास की ही एक बिल्डिंग से संजय और शुभम बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय दोनों आरोपी इतने नशे में थे कि ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कार्रवाई जारी है।

स्थानीय लोगों में दहशत, परिवार में मातम

घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। गणेश बैरागी की मौत से परिवार में शोक छा गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार की रात हुई यह वारदात समाज को झकझोर देने वाली है।