गांजा बेचते रंगेहाथ पकड़े गए दो तस्कर, दुर्ग पुलिस ने दबोचा
ऑपरेशन विश्वास के तहत कार्रवाई, मोबाइल और नगदी समेत 1.3 किलो गांजा जब्त
दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को रंगेहाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। ऑपरेशन विश्वास के तहत पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मानस भवन के पीछे दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से गांजा, नगदी और मोबाइल फोन जब्त किए। दोनों को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
दुर्ग। दुर्ग जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
दिनांक 20 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने रविशंकर स्टेडियम, मानस भवन के पीछे दबिश देकर दो आरोपियों को अवैध रूप से गांजा बेचते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला अंतगुरू नागेष (28 वर्ष), निवासी तुगला, नयापारा (ओडिशा) हाल निवास पॉलिटेक्निक कॉलेज दुर्ग स्थित चपरासी कॉलोनी का है। उसके कब्जे से 1.3 किलो गांजा (कीमत ₹6000), एक विवो मोबाइल (कीमत ₹20,000) सहित कुल ₹26,000 की सामग्री जब्त की गई।
दूसरा आरोपी चंदन सोनी (32 वर्ष), निवासी रविशंकर स्टेडियम के पास, मानस भवन दुर्ग है। उसके पास से गांजा बिक्री की नगदी ₹300, तथा एक रेडमी मोबाइल (कीमत ₹20,000) सहित कुल ₹20,300 की सामग्री जब्त की गई।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 250/2025 के तहत धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। वैधानिक कार्रवाई के उपरांत दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा, और किसी भी तरह की नशे की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।