चाकू की नोंक पर लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

  • डिपरापारा दुर्ग में युवक से मोबाइल व स्कूटी लूट
  • सिटी कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपियों को दबोचा
  • एक धारदार चाकू और ₹70,000 की स्कूटी बरामद
  • तीसरा आरोपी अभी भी फरार, तलाश जारी

डिपरापारा दुर्ग में एक युवक से चाकू की नोंक पर मोबाइल और स्कूटी लूटने वाले दो आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू और लूट की गई स्कूटी बरामद कर ली है।

दुर्ग |  थाना सिटी कोतवाली दुर्ग क्षेत्र के डिपरापारा में एक युवक से चाकू की नोंक पर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ लिया है। आरोपियों ने स्कूटी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी देवेन्द्र सोनकर (उम्र 21 वर्ष) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 16 जुलाई की शाम 4:30 बजे, डिपरापारा हनुमान मंदिर के पास लक्की उर्फ लक्ष्मीनारायण यादव, प्रियांशु, और भूपेन्द्र भारती ने चाकू दिखाकर उसकी स्कूटी (क्रमांक CG-07-CW-7939) और नोकिया मोबाइल फोन लूट लिया।

पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए धारा 309(6), 111(2) BNS के तहत अपराध क्रमांक 329/2025 दर्ज किया। विवेचना के दौरान धारा 25, 27 आयुध अधिनियम भी जोड़ी गई। निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम के नेतृत्व में गठित टीम ने दोनों आरोपियों को पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद 17 जुलाई को गिरफ्तार किया।

तीसरे आरोपी प्रियांशु की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर एक धारदार चाकू और लूटी गई स्कूटी को बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत ₹70,000 आंकी गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 सक्रिय पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. शाहिद खान, आरक्षक कमलकांत अंगूरे, केशव कुमार, भूपेन्द्र बघेल, सुरेश जायसवाल, और विकास ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

  • लक्की उर्फ लक्ष्मीनारायण यादव पिता संतोष यादव (उम्र 19 वर्ष) – निवासी डिपरापारा, बांसटाल के पास, दुर्ग
  • भूपेन्द्र उर्फ आकाश भारती पिता घनश्याम भारती (उम्र 19 वर्ष) – निवासी इंदिरा कॉलोनी, शंकर मंदिर के सामने, दुर्ग

बरामद सामग्री:

  • एक धारदार चाकू
  • लूट की स्कूटी (क्रमांक CG-07-CW-7939)
  • कुल कीमत: ₹70,000