जामुल में प्रार्थना सभा के दौरान हंगामा, धर्मांतरण के आरोपों के बीच चर्च से 100 से अधिक लोग हटाए गए

बजरंग दल ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पादरियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ; हनुमान चालीसा का पाठ कर किया विरोध

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित जामुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया। ढांचाभवन क्षेत्र के एक चर्च में रविवार को प्रार्थना सभा के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अचानक पहुंचकर धर्म परिवर्तन के प्रयास का आरोप लगाया, जिससे इलाके में हंगामा मच गया।

भिलाई। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। ढांचाभवन इलाके में सन मैरिज पैलेस के पास स्थित एक चर्च में जब 100 से अधिक लोग प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए, उसी समय बजरंग दल के कार्यकर्ता चर्च में पहुंचे और वहां धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया।

हंगामे की सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए चर्च के भीतर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी को एक बस में बैठाकर उनके निवास स्थानों के लिए रवाना कर दिया।

इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने चर्च के पादरियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पादरियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न सामाजिक समुदायों—साहू, कुर्मी, निषाद, देवांगन आदि—के लोग शामिल थे, जो कैंप और जामुल क्षेत्र के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।