दंपती की हत्या से सनसनी: घर में मिला खून से लथपथ शव, सोते वक्त धारदार हथियार से वार की आशंका

ग्राम कुम्हरता में वारदात, सिर पर गहरे घाव के निशान; शांत स्वभाव के थे दोनों, नहीं था किसी से विवाद — पुलिस जांच में जुटी

दंपती की हत्या से सनसनी: घर में मिला खून से लथपथ शव, सोते वक्त धारदार हथियार से वार की आशंका

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम कुम्हरता में एक दंपती की घर के भीतर हत्या कर दी गई। दोनों के सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं। आशंका है कि सोते समय किसी ने धारदार हथियार से वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

सरगुजा। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में गुरुवार सुबह पति-पत्नी का खून से लथपथ शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान रीमा राम (52) और उनकी पत्नी उर्मिला (50) के रूप में हुई है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस का मानना है कि रात में सोते वक्त उनकी हत्या की गई है।

जानकारी के अनुसार, रीमा राम और उर्मिला बुधवार रात घर की परछी में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सोए थे। अगली सुबह जब गांव का एक व्यक्ति उन्हें खेत जाने के लिए बुलाने पहुंचा तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला। उसने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर जब सांकल खोली तो अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए — दोनों की लाश खून से सनी हालत में बिस्तर पर पड़ी थी।

सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंबिकापुर से फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटनास्थल से खून के नमूने और संभावित हथियार के निशान जुटाए। पुलिस के अनुसार, दोनों के सिर पर भारी चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कातिल ने सोते वक्त हमला किया और उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला।

गांव में फैली दहशत
गांव के सरपंच धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक दंपती शांत स्वभाव के और मिलनसार थे। उनका किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी। दोनों पति-पत्नी खेती और मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मारने के पीछे की वजह अब तक समझ से परे है। दरिमा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल किसी भी संदिग्ध का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें लूट, व्यक्तिगत रंजिश और संपत्ति विवाद जैसी संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।