नहाने गया, लौटे नहीं तीन दोस्त : एनीकट में डूबने से तीन युवकों की मौत, एक की हालत नाज़ुक
बलौदाबाजार में दर्दनाक हादसा — बिलासपुर और करहुल के चार युवक नहाने उतरे थे पानी में, गहराई में फंसने से तीन की गई जान
बलौदाबाजार। जिले में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जब नहाने के लिए एनीकट में उतरे चार युवकों में से तीन की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में बचाया गया है। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं।
बलौदाबाजार जिले में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब नहाने गए चार युवक एनीकट के गहरे पानी में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन तब तक तीन युवकों की जान जा चुकी थी। एक युवक को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों की पहचान हो चुकी है। इनमें बिलासपुर जिले के तारबाहर निवासी भावेश साहू, पिता संतराम साहू, तथा करहुल गांव के निवासी मुकेश साहू और दुलेश्वर साहू (दोनों सगे भाई, पिता मानसिंह साहू) शामिल हैं। जबकि घायल युवक का नाम युगल प्रकाश साहू है, जो बिलासपुर के तारबाहर क्षेत्र का रहने वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नहाते समय अचानक गहरे हिस्से में चले गए, जिससे वे पानी के तेज बहाव में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकाला गया।
इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
suntimes 