दुर्ग में नशीली दवा के कारोबार पर रेड.... बड़ी मात्रा में कार्टून बरामद

 दुर्ग में नशीली दवा के कारोबार पर रेड.... बड़ी मात्रा में कार्टून बरामद

दुर्ग. दुर्ग जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एसीसीयू की टीम ने दबिश दी है। टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मेडिकल एजेंसी संचालक नशीली दवाओं का भी कारोबार कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, जीवन रेखा परिसर में संचालित राकेश मेडिकल एजेंसी में शुक्रवार शाम को एसीसीयू की टीम ने छापेमारी की। जहां से बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयों का कार्टून मिला। कार्टून में अल्प्रजोलम और स्पोस्मो प्रॉक्सिवोन की टैबलेट्स मिली। मेडिकल एजेंसी संचालक का नाम राकेश बंछोर बताया जा रहा है।

टीम ने टैबलेट को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए मामला कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। आगे की लिखा-पढ़ी के बाद कोतवाली पुलिस मेडिकल एजेंसी संचालक की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं क्राइम टीम ने अन्य स्थानों पर भी दबिश दी है। फिलहाल वहां तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में अवैध रूप से नशीली दवाओं के कारोबार की सूचना एसीसीयू प्रभारी कपिल देव पांडे को मिल रही थी। इस पर एसपी जितेंद्र शुक्ला से मार्गदर्शन के बाद इसमें दो एसीसीयू के स्टाफ को पतासाजी में लगाया गया। तीन दिन बाद एसीसीयू प्रभारी पांडे ने टीम के साथ दबिश दी और आरोपी राकेश बंछोर को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया। फिर सीएसपी ट्रेनी आइपीएस चिराग जैन, ट्रेनी डीएसपी आकांक्षा पांडेय और कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंचे थे।