नशीली दवाई अल्फाजोलम सप्लाई गैंग का भंडाफोड़: मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
जामुल पुलिस की कार्रवाई, पहले पकड़े गए आरोपियों से मिले सुराग पर तुषार महानंद दबोचा गया; न्यायिक रिमांड
जामुल पुलिस ने नशीली दवाई अल्फाजोलम की अवैध सप्लाई चेन को तोड़ते हुए मुख्य सप्लायर तुषार महानंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने 18 अक्टूबर को दो आरोपियों को पकड़कर बड़ी मात्रा में नशे की टेबलेट जब्त की थी।
भिलाई। जामुल पुलिस ने नशीली दवाई की तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अल्फाजोलम टेबलेट सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी तुषार महानंद (24) निवासी राजीव नगर बीईसी चौक जामुल, हाल निवासी लोधी पारा देवेंद्र नगर रायपुर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज 30 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इससे पहले 18 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि सीनू इंजीनियरिंग वर्क्स के सामने मंगल बाजार, छावनी क्षेत्र में दो युवक नशीली दवा बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बिसनाथ बाघ (23) निवासी राजीव नगर जामुल एवं एक अपचारी बालक को दबोचा।
कार्रवाई के दौरान उनके कब्जे से कुल 2,805 अल्फाजोलम टेबलेट (कीमत 10,285 रुपये) एवं 4,200 रुपये नकद, कुल 14,485 रुपये का सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी बिसनाथ बाघ ने बताया कि उसने यह नशीली दवाई तुषार महानंद से खरीदी थी। इसी आधार पर पुलिस ने तुषार महानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया।
बिसनाथ बाघ को 19 अक्टूबर को अप.क्र. 873/2025 धारा 21(बी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है, जबकि बालअपचारी के विरुद्ध अलग से वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना जामुल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
suntimes 