ब्रेकिंग न्यूज: ED का सवेरे-सवेरे एक्शन: भूपेश बघेल के आवास पर छापा, CRPF तैनात

पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई निवास पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई, भूपेश बोले – “सत्र का आखिरी दिन है, इसलिए भेजी गई ED”

ब्रेकिंग न्यूज: ED का सवेरे-सवेरे एक्शन: भूपेश बघेल के आवास पर छापा, CRPF तैनात

छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह उस समय हलचल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भूपेश बघेल के निवास पर दबिश दी। भारी संख्या में CRPF जवानों के साथ पहुंची टीम ने जांच शुरू की, वहीं बघेल ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस कार्रवाई को सत्ताधारी इशारे से जोड़ते हुए प्रतिक्रिया दी।

भिलाई। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को भी तैनात किया गया था।

इस कार्रवाई की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अदानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज सदन में उठाया जाना था। ‘साहेब’ ने भिलाई निवास में ED भेज दी।”

बघेल की यह टिप्पणी इस कार्रवाई को राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताती है।

गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का अंतिम सत्र चल रहा है, जिसमें विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की तैयारी थी।

इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस और भाजपा खेमों में जुबानी जंग तेज होने की संभावना जताई जा रही है। राजनीतिक गलियारों में इसे विधानसभा सत्र और विपक्ष की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।