भारतीय पूर्व स्टार ने कर दिया साफ, रोहित के साथ यह खिलाड़ी करेगा पारी का आगाज
एक फैन ने इरफान पठान से सवाल किया कि क्या गिल ने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में अपनी जगह पक्की कर ली है? फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए पठान ने कहा, तीनो प्रारूप में नहीं बल्कि दो प्रारूप में. कीवी टीम के खिलाफ टी20 शतक जड़ने के बाद वनडे और टी20 में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है.
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम मैदान में आमने सामने होने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच नौ फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज के लिए भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी छुट्टियों से वापस आ गए हैं. इसके साथ ही कोच और कप्तान की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं कि किन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जाए और किन्हें मैदान से बाहर.
टीम की सबसे बड़ी चिंता है कि पहले टेस्ट में मुकाबले में किस मजबूत सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतरा जाए. पहले सलामी बल्लेबाज के रूप में कप्तान रोहित शर्मा का नाम तो कंफर्म नजर आ रहा है. लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में दो खिलाड़ी प्रमुख दावेदार हैं. इसमें अनुभवी केएल राहुल और युवा शुभमन गिल का नाम शामिल है. गिल ने हाल ही में सीमित ओवरों के प्रारूप में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
इरफान पठान ने गिल की सराहना की:सीमित ओवरों के प्रारूप में गिल के प्रदर्शन से पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश हैं. उन्होंने उनकी बल्लेबाजी एवं मौजूदा फॉर्म की जमकर सराहना की है. लेकिन उनका मानना है कि उन्हें टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बनाने में अभी वक्त लगेगा. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में केएल राहुल का चुनाव किया है.
गिल के टेस्ट करियर पर पठान का बयान:स्टार स्पोर्ट्स पर खास बातचीत के दौरान एक फैन ने पठान से सवाल किया कि क्या गिल ने क्रिकेट के तीनो प्रारूप में अपनी जगह पक्की कर ली है? फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए पठान ने कहा, तीनो प्रारूप में नहीं बल्कि दो प्रारूप में. कीवी टीम के खिलाफ टी20 शतक जड़ने के बाद वनडे और टी20 में उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है.
हालांकि, टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो आपके पास पहले से ही दो सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए इंग्लैंड जैसी जगहों पर रन बनाए हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. ये कोई और नहीं रोहित और राहुल हैं.
suntimes 