मितानिन संघ का प्रदर्शन तेज, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

एनएचएम में शामिल करने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल और प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में मितानिनों ने रैली निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने सरकार पर वादा निभाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और उग्र होगा।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल 7 अगस्त से जारी है। आंदोलन के तहत सोमवार को संघ की महिलाओं ने दुर्ग जिले में रैली निकालकर जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मितानिन संघ का कहना है कि सरकार ने उन्हें, प्रशिक्षक हेल्प डेस्क, फैसिलिटेटर और कोऑर्डिनेटर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लाने का वादा किया था, लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के कारण वे हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तीव्र किया जाएगा।