शराब पार्टी बनी खून की दावत – तीन दोस्तों ने कुल्हाड़ी से साथी की हत्या

दुर्ग जिले के अंजोरा गांव में ईंट-भट्ठे पर हुआ सनसनीखेज हत्याकांड, तीन संदिग्ध हिरासत में

शराब पार्टी बनी खून की दावत – तीन दोस्तों ने कुल्हाड़ी से साथी की हत्या

दुर्ग जिले के अंजोरा गांव में देर रात हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। ईंट-भट्ठे पर साथ बैठकर शराब पी रहे चार दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि तीन ने मिलकर अपने ही साथी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी जान ले ली।

दुर्ग। अंजोरा चौकी क्षेत्र में शनिवार की देर रात शराबखोरी के दौरान हुई बहस ने एक मजदूर की जिंदगी छीन ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय किसन साहू के रूप में हुई है, जो अंजोरा स्थित ईंट-भट्ठे में काम करता था। पुलिस के अनुसार किसन अपने तीन परिचितों के साथ भट्ठे के पास बैठकर शराब पी रहा था। नशे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ी कि तीनों ने मिलकर किसन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

अस्पताल में तोड़ा दम

हमले में किसन बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिजनों और गांववालों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने संभाली कमान

सूचना मिलते ही अंजोरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कई अहम सबूत जब्त किए। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद प्रतीत होता है, लेकिन वास्तविक वजह का पता आरोपियों से पूछताछ के बाद ही चल पाएगा।

ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश

इस निर्मम हत्या से अंजोरा और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने आरोपियों को कठोर सज़ा देने की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।