साइकिलिंग से मिली फिटनेस की सीख, भिलाई में राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन
सांसद-विधायक से लेकर खिलाड़ियों तक सैकड़ों लोगों ने चलाई साइकिल, युवाओं को मोबाइल से निकलकर फिटनेस की ओर बढ़ने का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को गति देने भिलाई में रविवार को साइकिलिंग रैली का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर सिविक सेंटर से निकली इस रैली में सांसद, विधायक, महापौर, प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
भिलाई। फिट इंडिया मूवमेंट को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल दिवस का समापन रविवार को साइकिलिंग रैली के साथ हुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस रैली की शुरुआत भिलाई सिविक सेंटर से हुई।
रैली में सांसद विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग महापौर अलका बाघमार, संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, निगम कमिश्नर राजीव पांडे और बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अधिकारी शामिल हुए। शहर के सैकड़ों खिलाड़ी भी रैली में उत्साहपूर्वक साइकिल चलाते नजर आए।
अतिथियों ने कहा कि नई पीढ़ी मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया में उलझ गई है, ऐसे में शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी है। यदि सप्ताह में एक दिन भी हर व्यक्ति साइकिलिंग का संकल्प ले, तो यह लंबे समय तक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा।
बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर ने जानकारी दी कि एसोसिएशन की ओर से पिछले 29 सप्ताह से "संडे ऑन साइकिलिंग" अभियान लगातार चलाया जा रहा है और अब तक सैकड़ों लोग इससे जुड़ चुके हैं।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने फिट रहने का संकल्प लिया और योग, खेल व साइकिलिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
suntimes 