गणेशोत्सव में अवैध वसूली: सेक्टर-7, 10 और 2 के पंडालों को नोटिस, तीन दिन में जवाब तलब

कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर कार्रवाई, पर्चियां भी जब्त

  • निगम से अनुमति लिए बिना पार्किंग शुल्क वसूली, वीडियो वायरल
  • शपथ पत्रों की जांच शुरू, नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्रवाई

गणेशोत्सव के दौरान टाउनशिप में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली करने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देश पर सेक्टर-7, सेक्टर-10 और सेक्टर-2 के तीन पंडालों की समितियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। निरीक्षण के दौरान मौके से पार्किंग पर्चियां भी बरामद की गईं।

भिलाई। टाउनशिप क्षेत्र में आयोजित धार्मिक आयोजनों की प्रशासन और पुलिस टीम ने देर रात जांच की। इस दौरान सेक्टर-7, सेक्टर-10 और सेक्टर-2 के गणेश पंडालों में अवैध पार्किंग वसूली करते हुए समितियों को पकड़ा गया। बाइक से 10 और कार से 20 रुपए वसूले जा रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीनों समितियों को नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि पंडाल संचालकों को पहले ही निर्देश दिए गए थे कि दर्शनार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और यदि पार्किंग रखनी है तो निगम से टैक्स जमा कर अनुमति लेनी होगी। तीनों समितियों ने निगम से अनुमति नहीं ली थी। साथ ही वाहनों को सड़क पर खड़ा करने से यातायात बाधित हो रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि जिन समितियों को नोटिस भेजा गया है, उनके शपथ पत्रों की भी जांच शुरू हो गई है। यदि शपथ पत्र में दी गई जानकारी और वास्तविक व्यवस्था में अंतर पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।