सायबर अपराध से बचाव पर भिलाई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन व भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की पहल, पुलिस अधिकारियों ने दिए सुरक्षा के उपयोगी टिप्स

सायबर अपराध से बचाव पर भिलाई में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सायबर अपराध से बचाव और जागरूकता को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन की ओर से महात्मा गांधी कला मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नागरिकों को साइबर सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक उपाय बताते हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सुरक्षित उपयोग पर बल दिया गया।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन एवं संयंत्र प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी कला मंदिर में सायबर अपराध से सुरक्षा विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल रहे। उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गीत "अरपा पैरी के धार" गाकर छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया गया।

मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सजग रहना आवश्यक है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, संदिग्ध ई-मेल व लिंक से बचें और लालच भरे संदेशों के झांसे में न आएं। साथ ही बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर भी निगरानी रखने की अपील की।

विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने साइबर सुरक्षा को सरल तरीके से समझाते हुए "POLICE" शब्द का उदाहरण दिया—P (PIN), O (OTP), L (Link), I (Identity), C (Chat) और E (Emergency number 1930)। उन्होंने कहा कि इन बिंदुओं का ध्यान रखकर लोग ठगी के बड़े खतरे से सुरक्षित रह सकते हैं।

सायबर सेल विशेषज्ञ संकल्प रॉय व उनकी टीम ने रोचक शैली में डिजिटल ठगी के तौर-तरीकों और सुरक्षा के उपाय बताए। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) ए. बी. श्रीनिवास, महाप्रबंधक जे. एन. ठाकुर, ऑफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को डॉ. आंबेडकर की तस्वीर और भारतीय संविधान की प्रति भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिका बोधि ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने प्रस्तुत किया।