होटल ईशा में देह व्यापार प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार

व्हाट्सएप से लड़कियों के फोटो भेजकर करता था सौदा, पुलिस ने मोबाइल भी किया जप्त

होटल ईशा में देह व्यापार प्रकरण का फरार आरोपी गिरफ्तार

वैशाली नगर थाना पुलिस ने होटल ईशा में देह व्यापार कराने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित लड़कियों को बाहर से बुलाकर ग्राहकों से सौदा तय करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

भिलाई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने होटल ईशा में देह व्यापार के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को पकड़ लिया है। इससे पहले पुलिस इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल मालिक निखिल मेश्राम उर्फ निक्कु उर्फ अमित (26 वर्ष), निवासी कोसा नगर मराठी, थाना सुपेला, क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बाहर से लड़कियों को बुलाकर होटल में देह व्यापार कराता था। सौदा तय करने के लिए वह ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों के फोटो भेजता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कार्रवाई की गई। उसे 15 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में वैशाली नगर थाना पुलिस की सक्रिय और सराहनीय भूमिका रही।