नेत्रहीन बच्चों ने सुनाया श्रद्धा का सुर — पुलगांव के माता लक्ष्मी पंडाल में विशेष जगराता

सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन दुर्ग के दिव्यांग दृष्टिबाधित कलाकारों ने जोहर पचरा और राउत नाचा गीतों से बांधा समां, ग्रामवासी हुए भावविभोर

नेत्रहीन बच्चों ने सुनाया श्रद्धा का सुर — पुलगांव के माता लक्ष्मी पंडाल में विशेष जगराता

पुलगांव के जय सहाड़ा देव लक्ष्मी उत्सव समिति, वार्ड क्रमांक 55 के माता लक्ष्मी पंडाल में शुक्रवार की रात कुछ अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों ने अपनी आवाज़ और भावनाओं से भक्ति का ऐसा रंग भरा कि पूरा पंडाल श्रद्धा और संवेदना से गूंज उठा।

पुलगांव स्थित जय सहाड़ा देव लक्ष्मी उत्सव समिति वार्ड 55 के माता लक्ष्मी पंडाल में सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन, दुर्ग की ओर से दिव्यांग दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने माता लक्ष्मी की प्रतिमा और पंडाल की भव्य सजावट को अपने स्पर्श से महसूस किया और फिर अपने मधुर स्वरों में माता की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम के दौरान जोहर जोहर पचरा, राउत नाचा और भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने पूरे पंडाल को भक्ति रस में डुबो दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार नेत्रहीन बच्चों की ऐसी अद्भुत प्रस्तुति देखी — जहां संवेदना, संगीत और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

सुर धारा म्यूजिकल फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योति ध्रुव ने बताया कि संस्था ऐसे दिव्यांग बच्चों को संगीत की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उनके साथ सचिव उमेश यादव, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विशेष सलाहकार राजू ऊके और सपना साहू उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले नेत्रहीन बच्चों में विवेक यादव, लेमन बोरकर, आयुष गुप्ता, लोचन कुमार, तारा सहारे, विश्वकांत साहू, प्रियांशु साहू, नन्हे कलाकार रुचि, हिमांशु, कनिष्का और रचित शामिल रहे।

ग्रामवासियों और उपस्थित जनों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में दिव्यांगों के प्रति जागरूकता और सहानुभूति को बढ़ाते हैं और सभी को सहयोग और सम्मान की प्रेरणा देते हैं।

लक्ष्मी उत्सव समिति के पदाधिकारियों में विनोद निषाद, कैलाश यादव, रूपेश निषाद, आकाश यादव, हेमंत निषाद और किशोर निषाद उपस्थित रहे।