बिजली दर वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, आज घेरेंगे बिजली कार्यालय
भाजपा सरकार पर वचनभंग और जनविरोधी नीति का आरोप, दुर्ग में कांग्रेस का प्रदर्शन आज

राज्य में बिजली दरों में एक बार फिर हुई बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया है। छत्तीसगढ़ को बिजली सरप्लस राज्य बताते हुए कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति बताया है। इसी कड़ी में दुर्ग में 17 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।
दुर्ग। राज्य में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा 17 जुलाई को आदित्य नगर स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के नेतृत्व में रणनीतिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पांचों ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिजली दरों में वृद्धि जनता के साथ खुला धोखा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जब महंगाई पहले से ही चरम पर है, तब बिजली जैसी ज़रूरी सेवा को महंगा करना गरीब और मध्यम वर्ग पर सीधा वार है।
पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, जहां से बिजली का उत्पादन कर दूसरे राज्यों को भी सप्लाई किया जाता है। ऐसे राज्य में पिछले 18 महीनों में चौथी बार दरें बढ़ाना पूरी तरह जनविरोधी निर्णय है।
उन्होंने बताया कि इस बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। यदि कोई उपभोक्ता औसतन 200 यूनिट बिजली खर्च करता है तो उसे हर महीने ₹40 अधिक चुकाना होगा। राज्य में करीब 60 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं, जिससे सरकार को हर महीने ₹24 करोड़ और सालभर में ₹288 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी। कांग्रेस ने इसे ‘मामूली वृद्धि’ बताने वाले सरकार के तर्क को भ्रामक करार दिया।
बैठक में शामिल प्रमुख नेता:
बैठक में गया पटेल (जिला अध्यक्ष), अरुण वोरा (पूर्व विधायक), आर.एन. वर्मा (पूर्व अध्यक्ष), परमजीत सिंह भुई (उपाध्यक्ष), अल्ताफ अहमद (मध्य ब्लॉक व मदरसा बोर्ड अध्यक्ष), अजय मिश्रा (दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष), राजकुमार पाली (पूर्वी ब्लॉक), राजकुमार साहू (पश्चिम ब्लॉक), महिप सिंह भुआल (उत्तर ब्लॉक), कन्या ढीमर (महिला कांग्रेस अध्यक्ष), विकास सापेकर (सेवादल अध्यक्ष), कुंती बरे सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।