विधानसभा में देवेंद्र यादव का हमला— सरकार के सुशासन की हकीकत खोली, बढ़ते अपराधों पर उठाए सवाल
हत्या, बलात्कार, लूट और चाकूबाजी जैसे अपराधों में उछाल; सिर्फ 30–35% मामलों में ही हो रही कार्रवाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार के सुशासन के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया। सरकारी आंकड़ों के आधार पर उन्होंने बताया कि राज्य में संगीन अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई बेहद सीमित है। विधानसभा में उनके तथ्यों के सामने सत्ता पक्ष के विधायक निरुत्तर दिखे।
रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सुशासन के दावों की असलियत सामने रख दी। उन्होंने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बीते दो वर्षों में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुई है, लेकिन कार्रवाई का प्रतिशत बेहद कम है—सिर्फ 30 से 35 प्रतिशत।
विधायक यादव ने सदन में सवाल उठाया था कि पिछले दो वर्षों में राज्य में कितने संगीन अपराध हुए और उनमें कितनों पर कार्रवाई हुई। जवाब में गृह विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों को उन्होंने सदन में पढ़कर सुनाया, जिनके अनुसार रायपुर में 844 संगीन अपराधों में सिर्फ 332 मामलों में गिरफ्तारी हुई। दुर्ग में 2540 अपराधों में 1007 पर, बिलासपुर में 2794 में 1015, रायगढ़ में 1595 में 775 और कोरबा में 1620 में से मात्र 676 मामलों में ही पुलिस कार्रवाई हो पाई।
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस तंत्र अपराधियों को संरक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा, "मैं आरोप नहीं, आंकड़े रख रहा हूँ। राज्य में अपराध फल-फूल रहा है क्योंकि अपराधियों को कानून और पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है।"
बॉक्स आइटम: भिलाई की मासूम के लिए न्याय की मांग
विधानसभा में विधायक देवेंद्र यादव ने हाल ही में भिलाई में एक मासूम बच्ची के साथ हुई दुर्घटना का मामला भी उठाया। उन्होंने बताया कि स्कूल से लौटते समय खेलकर घर जा रही बच्ची को एक कार ने टक्कर मारी थी। इस मामले में एसपी व आईजी को जानकारी देने और जांच कमेटी बनने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विधायक ने बच्ची को इंसाफ दिलाने की पुरजोर मांग की।